ECHS Kangra Peon recruitment February 2025

सरकारी नौकरी अधिसूचना - ECHS भर्ती

एक्स-सर्विसमेन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम ECHS में चपरासी और अन्य पदों पर सरकारी नौकरी भर्ती

ECHS पॉलीक्लिनिक कांगड़ा के शाहपुर में पैरा मेडिकल और नॉन-मेडिकल स्टाफ के खाली पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है।

Also read - Army Public School Yol Cantt job recruitment February 2025

Vaccant post and qualification

पद योग्यता रिक्तियां वेतन
डेंटल टेक्निशियन डेंटल हाइजीन में डिप्लोमा/सशस्त्र बलों से DORA कोर्स
5 वर्ष का अनुभव
01 28100
चपरासी 8वीं पास/सशस्त्र बलों से GD ट्रेड
5 वर्ष का अनुभव
01 16800

Apply Process

  • अगर आप भी इस सरकारी नौकरी को पाना चाहते है तो आपको एप्लिकेशन फॉर्म ECHS वेबसाइट से डाउनलोड करना पड़ेगा।
  • जब आप एप्लिकेशन फॉर्म भरे तो उसके साथ अपने कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट साथ में लगा दे।
    • आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे स्कूल का सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी साथ में लगा दे।
    • जिस पोस्ट के लिए आप आवेदन कर रहे अगर उसी का एक्सपीरियंस आपके पास है तो उसका सर्टिफिकेट जरूर लगाए। अगर आप आर्मी में थे सैन्य सेवा रिकॉर्ड लगाए।
    • इसी के साथ आप चार पासपोर्ट साइज फोटो भी लगाए।
  • अगर आपने एप्लिकेशन भर दिया है तो उसको 22 फरवरी 2025 तक OIC स्टेशन मुख्यालय ECHS सेल धर्मशाला में जाकर जल्दी से जमा करवाए। क्योंकि 22 तारीख को 12 बजे के बाद आवेदन नहीं लिया जाएगा।

एक्स-सर्विसमेन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम ECHS में चपरासी और अन्य पदों पर सरकारी नौकरी भर्ती


Interview Information

  • इंटरव्यू के लिए आपको 27 फरवरी 2025 को जाना होगा और इसकी टाइमिंग 9 बजे है इसी के साथ इंटरव्यू का स्थान स्टेशन मुख्यालय, धर्मशाला है।
  • इंटरव्यू में आपको अपने 10वीं का सर्टिफिकेट 8वीं का सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट चाहिए और चारित्र सर्टिफिकेट जरूर लेकर जाए अपने साथ।

Contact Information of recruiter

अगर आपको पूरी जानकारी नहीं मिली इस चपरासी की नौकरी की तो आप 01892220217 पर फोन कर सकते है या फिर आप 7834023404 पर भी फोन कर सकते है। इसके इलावा मैं  आपको ईमेल देता हूं जहां पर आप संपर्क कर सकते echscelldharamsala@gmail.com अब आपको लगता है कि नंबर गलत है तो www.echs.gov.in पर जाओ। यह ऑफिशियल वेबसाइट है यहां आपको सारी जानकारी मिलेगी।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं यह नोटिफिकेशन एक्स सर्विसमैन हेल्थस्कीम की वेबसाइट पर दी गई है। कृपया करके जब आप अप्लाई करेंगे तो ध्यान से भरें ताकि बाद में आप ऐसा ना बोलो की हमें पूरी जानकारी नहीं मिली।

Official notification download link of job recruitment in ECHS Kangra