Sainik School Sujanpur Tira Recruitment February 2025
Sainik school Sujanpur at Hamirpur Himachal Pradesh government job recruitment 2025
आज मैं आपके लिए नई नौकरी भर्ती लेकर आया हूं। ये भर्ती सैनिक स्कूल सुजानपुर तिरा में निकली है। जिसको मालूम नहीं कि यह सुजानपुर कहा है तो मैं बता देता हूं कि ये हमीरपुर हिमाचल प्रदेश में है। यहां पर टीचर और ayah जिसको लोग काम वाली बाई भी बोलते है उन की भर्ती है।
इस जॉब रिक्रूटमेंट में अप्लाई करने के लिए आपको बस अप्लाई करना है फिर आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। विस्तार में जानकारी में आपको नीचे देता हूं तब आपको ज्यादा समझ में आयेगा।
Important Date
अगर आप भी आठवीं पास है या फिर अपने NTT कर रखी है या फिर अपने B.ed कर रखी है तो आपको पक्का नौकरी मिल जाएगी। बस अब आप अप्लाई कर दो। और हां मैं आपको बताना भूल गया आपको 25 फरवरी 2025 तक अप्लाई कर देना। लेट हुए तो समझ जाना कि नौकरी नहीं मिलेगी आपको।
Details of Vaccant Post
पद का नाम | कुल पद | योग्यता | आयु सीमा |
---|---|---|---|
Teacher PRT | 01 | ग्रेजुएट में कम से कम 50% अंक और B.Ed या 2 साल का डिप्लोमा चाहिए एलिमेंट्री एजुकेशन में या 4 साल का बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन चाहिए | 21 से 45 वर्ष |
NTT | 01 | सीनियर सेकेंडरी और Nursery Teachers Training Diploma या डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन | 21 से 45 वर्ष |
Ayah | 02 | मैट्रिक पास | 21 से 50 वर्ष |
Apply Process
- अप्लाई करने के लिए पहले आप आवेदन पत्र स्कूल की वेबसाइट से डाउनलोड करे। https://www.sainikschoolsujanpurtira.org
- अब इस एप्लिकेशन फॉर्म पर अपनी जानकारी भरे तथा अपने डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगा ले।
- अब इसको आप एनवलप में डाले। एनवलप से मेरा मतलब लिफाफा है। अब इसको बंद करे और नीचे दिए गए पते पर देकर आए। या फिर आप उसको पोस्ट भी कर सकते है। The Secretary, Sainik Primary School Sujanpur Tira, District. Hamirpur H.P. 176110
- आपको ध्यान रखना होगा कि जब भी आप लिफाफा या एनवलप में एप्लिकेशन फॉर्म डाले तो फिर फ़िफाफे के ऊपर ध्यान से लिख दो कि किस पोस्ट पर अप्लाई करना है।
Also read - ITI pass job in Kullu January
Important Information
- आपको बता दूं कि ये नौकरी आपको स्कूल में करना पड़ेगा।
- अगली बात यह है कि आपको ये नौकरी सुजानपुर में करनी होगी।
नीचे दिए गए लिंक "डाउनलोड ऑफिशियल नोटिफिकेशन" पर क्लिक करके आप नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते है।
Post a Comment