Army Public School Yol Kent Dharmshala Job Recruitment February 2025
आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट में नौकरी के अवसर
Details of Vaccant posts
| पद | रिक्तियां | टिप्पणी |
|---|---|---|
| अकाउंटेंट | 1 | फिक्स्ड टर्म पैनल आधार पर |
| लोअर डिवीजन क्लर्क Lower Division Clerk | 1 | AWES नियमों के अनुसार |
यह बात में आपको पहले ही बता देता हूं कि आपके पास कंप्यूटर का सर्टिफिकेट होना चाहिए। और आपको टाइपिंग भी आनी चाहिए ऐसा न हो कि आप बाद में मुझे बोले कि बताया नहीं।
Also read - Sainik school recruitment February 2025
Apply Process
- आप ने अगर सोच ही लिया है कि में नौकरी के लिए अप्लाई करूंगा तो आपके पास 2 रास्ते है। एक तो है कि एप्लिकेशन फॉर्म आप 20 रुपए में स्कूल के ऑफिस से प्राप्त करें या फिर सबसे आसान तरीका स्कूल वेबसाइट से डाउनलोड करें।
- अब आप अपनी जानकारी एप्लिकेशन फॉर्म में भरे। सारे जरूरी डॉक्यूमेंट साथ में लगाए। अब लास्ट में 250 रुपए का बैंक ड्राफ्ट बनवा ले।
- अब भरने के बाद 15 फरवरी 2025 तक स्कूल में जमा करवा दे नहीं तो आपकी मेहनत खराब हो जाएगी और नौकरी किसी और को मिल जाएगी।
- एप्लिकेशन फॉर्म भरते टाइम कृपया याद रखें कि अपनी ईमेल आईडी और फोन नंबर याद से लिख दे नहीं तो स्कूल वाले आपसे बात नहीं कर पाएंगे।
Selection Process
अगर अप्लाई करने वाले लोगों की संख्या 20 से ज्यादा हो गई तो स्कूल आप सबका लिखित परीक्षा लेगा। उसके बात शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलायेगा। अगर लोग कम हुए तो डायरेक्ट आपका इंटरव्यू ले लेगा।
School Contact information
अगर आपको पूरी जानकारी नहीं मिलती तो स्कूल के फोन पर फोन करे जानकारी मिल जाएगी। 01892-235268
इसी के साथ आप स्कूल की ईमेल id भी रख लो ताकि आपको पूरी सुविधा मिल सके स्कूल से बात करने की। apsyolcant@gmail.com
और ये है स्कूल की वेबसाइट यहां पर आपको ज्यादा जानकारी और नंबर और सबसे जरूरी एप्लिकेशन फॉर्म भी मिल जायेगा। www.apsyol.org
AWES नियमों के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
अब यहां पर नीचे दबा कर आप लोग ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं जो की अखबार में भी आई थी। इसी के साथ आपको एप्लीकेशन फॉर्म भी मिल जाएगा।
Army public School official notification download link February 2025
Army public School February 2025 job application direct download link

Post a Comment