HP Vocational Teacher Bilaspur Recruitment by Employment Exchange

Teacher job recruiter Information M/S शिवम इंस्टीट्यूट फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SIVT) एक जाना माना संस्थान है जो कि बच्चों को बहुत से  सकील में ट्रेनिंग देता है। 

यह इंस्टीट्यूट Himachal Pradesh के Bilaspur जिले में Gandhi chowk Ghumaravin के पास बना हुआ है। अपने अत्याधुनिक सुविधाओं और सबसे अच्छे और सबसे बेहतर अध्यापकों के साथ SIVT ने आईटी (IT) और अकाउंटिंग (Accounting) जैसी महत्वपूर्ण सब्जेक्ट में बच्चों को पूरी तरह से ट्रेन किया है जिससे आपको आने वाले समय में नौकरी की समस्या ना हो।

इस इंस्टिट्यूट के अनुसार वह आपको इस तरह से ट्रेन कर देंगे और आपके अंदर ऐसे महत्वपूर्ण स्किल जोड़ देंगे। जिससे आपको किसी भी नौकरी में चाहे वह सरकारी हो या किसी फैक्ट्री में हो आप कभी भी खुद को काम नहीं देखेंगे। 

Vaccant Post Details of this job

इंस्टिट्यूट ने शिक्षक के खाली पदों के लिए नौकरी भर्ती निकली है। खाली पोस्ट की जानकारी नीचे दी गई है -
1. सीनियर आईटी फैकल्टी (Sr. IT Faculty) 02 पद
2. जूनियर आईटी फैकल्टी (Jr. IT Faculty) 02 पद
3. टैली फैकल्टी (Tally Faculty) 01 पद

Qualification for job recruitment interview

अगर आप इस नौकरी भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास आईटी में या फिर कॉमर्स जैसे सब्जेक्ट में डिग्री होनी चहिए। विस्तृत जानकारी आपको नीचे दी गई है-

Sr. IT Faculty और Jr. IT Faculty पदों के लिए आपके के पास 
MCA 
MSc (CS/IT)
BCA 
BSc IT या PGDCA
जैसे सब्जेक्ट में डिग्री सर्टिफिकेट होनी चाहिए। 

Tally Faculty के पद के लिए B.Com के  साथ Tally में डिग्री लेने वाले छात्रों को ज्यादा मौका दिया जायेगा।

Salary and benefits (वेतन और लाभ)

इंटरव्यू में सेलेक्ट हुए उम्मीदवार को 11500 से 13500 हर महीने सैलरी दी जाएगी। इसके इलावा SIVT में अगर आप शिक्षक का काम करेंगे तो आपको ऐसा वातावरण मिलेगा जिससे आप अपने स्किल को और बेहतर बना सकते हैं। 

How to apply employment exchange Bilaspur post (आवेदन प्रक्रिया)

अगर आप इस नौकरी भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो 5 जुलाई 2024 को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय जिला हमीरपुर हमीरपुर में होने वाले इंटरव्यू में भाग ले ले। आपको अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों, पहचान पत्रों, और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ इंटरव्यू में भाग लेना होगा। ध्यान रहे इंटरव्यू में कॉन्फिडेंस से देना है ताकि आपका प्रभाव इंटरव्यू लेने वाले पर ज्यादा पड़े। इसी के साथ आपकी उम्र 18 से 32 वर्ष के बीच महोनी चाहिए। 

जानकारी के लिए अन्य सूचना और नंबर

अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है और आप अधिक जानकारी लेना चाहते हैं नंबर 9805141871 पर फोन कर सकते हैं। और ज्यादा सटीक जानकारी के लिए आप रोजगार कर लिया अधिकारी से 01972222318 इस नंबर पर बात कर सकते हैं और विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।