P&G private limited apprenticeship Job Recruitment alert 2024

Proctor and gamble home product private limited apprenticeship recruitment 2024 या फिर आप इसे प्रॉक्टर एंड गैंबल होम प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में अपरेंटिस पोस्ट पर भर्ती भी बोल सकते है।


प्रॉक्टर एंड गैंबल होम प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड बद्दी जो कि जिला सोलन में है। यह कंपनी 15 पोस्ट के लिए अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के तहत खाली पदों को भरेंगे। अगर आप बहुत बड़ी कंपनी में इस अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनकर नौकरी करना चाहते हैं तो बताए गए दिन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। अप्रेंटिसशिप स्कीम का यह फायदा भी है कि अगर वहां पर आपकी जान पहचान हो गई तो आपको इस कंपनी में रेगुलर कर दिया जाएगा। और इस कंपनी की सैलरी और एंपलॉयर सेटिस्फेक्शन के बारे में सभी लोग जानते ही हैं। 

शैक्षणिक योग्यता/ education qualification

इस भर्ती के लिए आपके पास 10th और 12th पास होना जरूरी है परंतु ध्यान रहेकि आप हिमाचल प्रदेश के किसी सरकारी स्कूल या फिर हिमाचल गवर्नमेंट के किसी स्कूल या संस्थान से 10वीं पास किए हो। अगर नहीं तो आपके पास हिमाचली बोनाफाइड होना जरूरी है। इसी के साथ आपके पास इन ट्रेड में आईटीआई होनी चाहिए -
फिटर
इलेक्ट्रीशियन
टर्नर
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
मशीनिस्ट
आर एंड एसी

आयु सीमा / age limit
इस बड़ी कंपनी में इंटरव्यू देने और नौकरी पाने से पहले आपको ध्यान देना होगा कि आपकी उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। नहीं तो आप इस नौकरी के लिए इंटरव्यू नहीं दे सकते हैं।

वेतन / salary
अगर आप इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और आपकी स्किल अच्छी है और उसकी वजह से आपको अगर नौकरी मिल जाती है तो आपकी महीने की सैलरी 10500 रहेगी। 

चयन प्रक्रिया / selection process

प्रोक्टर एंड गैंबलर होम प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी कि इस नौकरी भर्ती के लिए आपको रोजगार कर लिया हमीरपुर में 19 जुलाई को इंटरव्यू देना पड़ेगा। ध्यान रहे कि यह इंटरव्यू 10:30 बजे के बाद स्टार्ट होगा। ट्रैक्टर और गैंबलर कंपनी के लिए आपको अपने असली डॉक्यूमेंट अपने साथ लेकर जाने होंगे।

आवेदन प्रक्रिया / apply process

इंटरव्यू देने से पहले आपको याद रखना होगा कि प्रोक्टर एंड गैंबलर जॉब भर्ती के लिए आप एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में पहले से ही रजिस्टर हो।