HP Employment office Ghumarwin job recruitment 2024 by interview

Baddi की कंपनी में 50 ट्रेनी पोस्ट के लिए इंटरव्यू घुमारवीं में 27 जुलाई

Bilaspur जिले के घुमारवीं के उप रोजगार कार्यालय में Baddi की जानी मानी कंपनी द्वारा 50 ट्रेनी खाली पदों को भरने के लिए इंटरव्यू लिया जा रहा है। इस प्राइवेट नौकरी भर्ती की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई भी जिसको नौकरी चाहिए अप्लाई कर सकता है। यह इंटरव्यू ऊपर बताए गए जिला बिलासपुर के उप रोजगार कार्यालय में 27 जुलाई को सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। 

Qualification required in the post and other benefits by company

इंटरव्यू में भाग लेने के लिए आपके पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5th से 12th तक होनी चाहिए। इस ट्रेनिंग में आपको 9500 मासिक वेतन और 1000 रोजगार भत्ते के साथ हॉस्टल और कैंटीन की सुविधा भी दी जाएगी। 3 महीने के ट्रेनिंग के बाद महीने की सैलरी 13064 हो जाएगी।

How to apply this job interview 

इंटरव्यू में भाग लेने के लिए आपकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पुरुष और महिला दोनों इस नौकरी recruitment में भाग ले सकते हैं। अगर आपको नौकरी चाहिए तो अपने असली डॉक्यूमेंट के साथ इंटरव्यू में जा सकते हैं। परंतु आपको ध्यान देना होगा कि आप रोजगार कार्यालय में रजिस्टर होने चाहिए।