हिमाचल में 16 साल की मासूम 6 महीने की गर्भवती Algo News Himachal News

हिमाचल के मंडी में सनसनी: 16 साल की लड़की 6 महीने की गर्भवती बच्चे का पिता भी नाबालिग

पहले लोग हिमाचल के लोगों को मासूम समझदार बोलते थे। परन्तु अब लोग ऐसे काम कर रहे है कि अब पता चलता है जैसे सबसे ज्यादा झूठ है।
मंडी हिमाचल प्रदेश – शिव की नगरी से जानी जाने वाली मंडी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है। यहां एक 16 साल की छोटी सी बच्ची 6 महीने की गर्भवती पाई गई है और इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि उसके पेट में पल रहे बच्चे का पिता भी 18 साल से कम उम्र का है।

कैसे खुलासा हुआ इसका ? 

यह दिल को दहलाने का मामला मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल के धनोटू पुलिस थाने के अंदर आता है। 
जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिको की शादी हो चुकी थी। लेकिन इसकी भनक चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को लग गई। चाइल्ड हेल्पलाइन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। 
जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर लड़की का मेडिकल टेस्ट करवाया। जांच में पता चला कि वह 6 महीने से गर्भवती है।

क्या कहता है भारतीय कानून ?  

भारतीय कानून के अनुसार 18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम उम्र के लड़के की शादी गैरकानूनी है। इसके अलावा पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाना बहुत बड़ा अपराध है। पुलिस ने इस मामले में धारा 64 भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत केस दर्ज कर लिया है।  

समाज के लिए मेरा एक सवाल

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि दोनों ने शादी अपनी मर्जी से की या फिर घर वालों ने खुद करवाई। दूसरी तरफ यह बात भी है कि अपनी मर्जी से शादी नहीं कर सकते क्योंकि वह अभी बच्चे है। इसका मतलब है कि घर वालों की इसमें कोई ना कोई तो भूमिका रही होगी। इसी बात की जानकारी के लिए पुलिस जांच कर रही है। 


#हिमाचलप्रदेश #मंडी #नाबालिग_शादी  #पॉक्सो_एक्ट #चाइल्ड हेल्पलाइन