Data Entry Operator Job April 2025

डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए नौकरी की भर्ती अप्रैल 2025 पीजीआई चंडीगढ़ में नकली है। जैसा कि आपको पता ही की डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए क्या-क्या योग्यता चाहिए होती है। अगर आपको मालूम नहीं है तो मैं आपको योग्यता और अनुभव के बारे में जानकारी नीचे दे देता हूं।

यह pgi की नौकरी भर्ती HIV Sentinel Surveillance प्रोजेक्ट के लिए की जा रही है जो National AIDS Control Organization द्वारा चलाया जा रहा है। इस डाटा ऑपरेटर मतलब डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए भर्ती contract के आधार पर की जाएगी।

Post Details

पोस्ट पोस्ट की संख्या योग्यता और एक्सपीरियंस नौकरी पर काम महीने की सलरी
Data Entry Operator 01 किसी भी सब्जेक्ट में कॉलेजक डिग्री और एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा + कम से कम 2 साल का एक्सपीरियंस सर्टिफिकेटntinel Forms की Data Entry करना और डाटा साफ करने के बाद अपलोड करना 18000

How to Apply PGI Chandigarh Job April 2025

जिन उम्मीदवारों के पास मेरे द्वारा ऊपर बताई गई योग्यताएं और एक्सपीरियंस है वे अपना एप्लिकेशन फॉर्म और जरूरी डॉक्यूमेंट नीचे दिए गए पते पर जाकर जमा कर दे।

Address
Room No- 4 in Basement 

Department of Community Medicine and School of Public Health

PGI Chandigarh

Last Date
ये में पहले ही बता देता हूं कि आपको 26 अप्रैल 2025 से पहले आवेदन कर देना होगा

Typing Test और Interview कब होगा?

Typing Test और Interview की डेट ऑफिशल नोटिफिकेशन में बता दी गई है। अगर आप नोटिफिकेशन को चेक करते हैं तो आपको पता चल जाएगा की इंटरव्यू और टेस्ट 26 अप्रैल 2025 को होंगी।

हां पर अगर आप शॉर्ट लिस्ट नहीं होते हैं तो आप इंटरव्यू नहीं दे सकते हैं। 23 April को टाइपिंग टेस्ट की लिस्ट लग जाएगी पीजीआई में।

जरूरी बातें

  • ये एक contractual नौकरी है आप सरकारी नौकरी न समझे इसको। मतलब कि जब तक काम है तब तक नौकरी है बस।
  • आपका टाइपिंग टेस्ट में पास होना जरूरी रहेगा तभी आपको इंटरव्यू में बैठने दिया जाएगा।

Download offical Notification of PGI Chandigarh data Entry job recruitment 2025 April