Employment Exchange Kullu 12th Pass ITI pass Recruitment 2025
Employment Exchange Kullu 12th Pass ITI pass Recruitment 2025
इंप्लायमेंट एक्सचेंज कुल्लू में निकली 10th पास ITI पास कंप्यूटर पास और डिग्री पास के लिए नौकरी।
मैज़र्स न्यू कुल्लू एजुकेशन सेंटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपनी कंपनी के लिए 06 ट्रेनर पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती ज़िला रोजगार कार्यालय कुल्लू में कैंपस इंटरव्यू से होगी। अगर आपको भी कुल्लू में नौकरी करनी है तो आपको कल इंटरव्यू के लिए जाना होगा।
अगर में आपसे योग्यता की बात करु तो आपके के पास BA, MA, M.com, Bcom होनी चाहिए। परंतु आपके पास साथ में टैली भी आनी चाहिए। जिसके लिए आपको टेली, DCA, PGDCA, MSC IT का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
इसके इलावा अगर आपके पास कैटरिंग का या फिर टेलर का सर्टिफिकेट भी है तब भी आप नौकरी ले सकते है।
अब बात करते है ITI वाले की। अगर आपके पास ITI सर्टिफिकेट है और CTI सर्टिफिकेट भी है तो आपको नौकरी मिल सकती है।
Age limit - आपके पास कौन-कौन से सर्टिफिकेट होने चाहिए यह मैंने आपके ऊपर बता दिया। अब हम बात करते हैं कि आपकी आयु कितनी होनी चाहिए। अगर आपकी आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच है तो आप रोजगार कार्यालय कल्लू की इस इंटरव्यू में शामिल होकर नौकरी पा सकते हैं।
Salary - यह कंपनी प्राइवेट लिमिटेड है इसलिए यहां पर वेतन 12000 से 15000 रुपए महीना रहेगा। परंतु यह मैं पहले ही बता देता हूं कि आपकी सैलरी आपकी कार्य कुशलता पर निर्भर करती है।
Place of Joining - kullu
Interview Details - अगर अपने ऊपर दी गई सारी जानकारी पढ़ ली है और आपको लगता है कि आपके पास सर्टिफिकेट है और आपकी उम्र भी नौकरी के लिए सही है तो आप 23 जनवरी 2025 को इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं। यह बात मैं पहले ही बता देता हूं कि इंटरव्यू रोजगार कार्यालय कुल्लू में होगा और यह इंटरव्यू 10:30 बजे से शुरू होगा।
Document Required -
1. जन्म प्रमाण पत्र या फिर10वीं का सर्टिफिकेट जो केवल आप जन्म प्रमाण पत्र के रूप में ही प्रयोग किया जा रहा है।
2. हिमाचली बोनाफाइड प्रमाणपत्र भी साथ में लेकर जाना पर तू ध्यान रहे आपको उसकी फोटो कॉपी भी साथ में लेकर जानी होगी।
3. अगर आप सच में इस नौकरी के लिए जाना चाहते हैं तो अपनी डिग्री के सर्टिफिकेट, स्कूल के सर्टिफिकेट, अगर आपके पास एक्सपीरियंस है तो उसके सर्टिफिकेटक जरूरलकर जाएं।
4. मैं आपको पहले बताना भूल गया कि आप रोजगार कार्यालय में रजिस्टर होने चाहिए। क्योंकि इंटरव्यू के समय आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर लिया जाएगा। अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आप इंटरव्यू नहीं दे सकते। आप घर बैठे इस वेबसाइट से eemis.hp.nic.in से खुद ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं कभी भी किसी भी समय पर।
Important Information
यह तो आपको मालूम ही होगा कि जब आप इंटरव्यू में जाते हैं तो कोई भी कंपनी या रोजगार कर लिया आपको आने जाने के खर्च नहीं देती है। इसी के साथ अगर आप आपको लगता है की जानकारी अधूरी है तो आप इस नंबर पर 01902-222522 फोन करें। यह नंबर मैंने आपको रोजगार कर लिया कल्लू का दिया है। आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Official notification download link of employment exchange Kullu January 2025 recruitment
कृपया इंटरव्यू मैं जाने से पहले मेरे द्वारा ऊपर दिए गए रोजगार कार्यालय के नंबर पर जरूर फोन कर ले ताकि आपको बाद में परेशानी ना हो।

Post a Comment