12th pass Degree pass job recruitment 2025 in DGAFMS
Job Alert: DGAFMS Group C Recruitment 2025 – 113 Vacancies
Organization: The Directorate General of Armed Forces Medical Services of India (DGAFMS), Central Ministry of Defence, Government of India
DGAFMS ने Group C Civilian Posts के लिए 113 vacancies का job alert जारी किया है। अगर आप भी एक अच्छी और एक मजेदार सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है। नौकरी की लोकेशन DGAFMS के विभिन्न यूनिट्स और डिपो में होगी। इसमें आपको अच्छी सेलरी पैकेज के साथ-साथ नौकरी की सुरक्षा भी मिलेगी।
Also read - मध्यम वर्ग का संघर्ष भारतीय सपनों की कहानी Indian economy and education system
Post Name and Vacancies
- Accountant – 01 Vacancy
- Stenographer Grade II – 01 Vacancy
- Lower Division Clerk (LDC) – 11 Vacancies
- Store Keeper – 24 Vacancies
- Photographer – 01 Vacancy
- Fireman – 05 Vacancies
- Cook – 04 Vacancies
- Lab Attendant – 01 Vacancy
- Multi-Tasking Staff (MTS) – 20 Vacancies
- Tradesman Mate – 31 Vacancies
- Washerman – 02 Vacancies
- Carpenter & Joiner – 02 Vacancies
- Tin-smith – 01 Vacancy
Salary
इन खाली पोस्ट के लिए आपकी सेलरी Level 1 से 5 तक होगी जिसमें आपको 18000 से 56900 तक मिलेगा और फिर Level 5 जिसमें आपको 29200 से 92300 तक मिलेगा है जो सेंट्रल सरकार के 7th Pay Commission के अनुसार सैलरी है।
Eligibility Criteria
इस नौकरी भर्ती में आवेदन करने से पहले आप नीचे दिए गए हर एक पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें तभी नौकरी के लिए अप्लाई करे। अगर आपको मेरी बात समझ नहीं आई तो आप लास्ट से ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते है।
1. Age Limit
- General Category: 18 से 27 वर्ष
- Age Relaxation:
- OBC: 3 वर्ष
- SC/ST: 5 वर्ष
- PwBD: वैसे तो 10 वर्ष परंतु अगर आप SC, ST और OBC कैटेगरी के उम्मीदवार है तो आपको अलग से और छूट होगी।
- Ex-Servicemen: इस आयु की छूट के लिए आप कृपया नोटिफिकेशन पढ़ें। नोटिफिकेशन के लिए मैने आपको लास्ट में download लिंक दिया है।
- Central Govt. Employees: 40 साल तक
Also read - Himachal 1000 Job Recruitment By employment exchange sirmour
2. Educational Qualification
- Accountant: आपके पास कॉमर्स में डिग्री या 12th पास और अकाउंट्स के काम में 2 साल का अनुभव होना जरूरी है।
- Stenographer Grade II: इसके लिए आपके पास 12th पास और स्टेनोग्राफी कौशल और टाइपिंग का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- Lower Division Clerk (LDC): इसके लिए आपके पास 12th पास और टाइपिंग स्पीड 30 wpm (अंग्रेजी) या 25 wpm (हिंदी) में होनी चाहिए।
- Store Keeper: 12th पास और स्टोर प्रबंधन में 1 साल का अनुभव होना जरूरी है।
- Photographer: 12th पास और फोटोग्राफी में डिप्लोमा।
- Fireman: मैट्रिक पास और शारीरिक फिटनेस चाहिए।
- Other Posts: 12th पास
Selection Process
चयन दो-चरणीय प्रक्रिया पर आधारित होगा:
- Written Examination: 100 अंक जिसमें अभ्यर्थी से सामान्य बुद्धिमत्ता, संख्यात्मक योग्यता, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता के प्रश्न पूछे जाएंगे।
- Trade Test/Typing Test: इस के बाद स्टेनोग्राफर के लिए अलग से स्किल टेस्ट होगा जैसे टाइपिंग टेस्ट जो की हिंदी और इंग्लिश में टाइपिंग का है और ड्राइवर के लिए अलग टेस्ट होगा जो फील्ड पर होता है जैसे ड्राइविंग टेस्ट। पोस्ट के हिसाब से आपसे टेस्ट लिया जाएगा कृपया पूरी तैयारी के साथ जाए नहीं तो आपको नौकरी मिलना बहुत मुश्किल है।
How to Apply
- Application Start Date: 07 January 2025
- Application End Date: 06 February 2025
- Apply Online: DGAFMS Online Application Portal
आवेदन करने की प्रक्रिया:
- सबसे पहले आप डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद आप रजिस्टर करें और आवेदन फॉर्म भरें।
- फॉर्म भरने के बाद आप जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- जैसे ही आप फॉर्म भर देते हैं आपको एग्जामिनेशन फीस का भुगतान करना होगा।
- भुगतान करने के बाद आपके स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा। उसको या तो अपने फोन में सेव करना या तो फिर आप इसका प्रिंटआउट निकाल ले।
Important Instructions
- जब आप आवेदन करने जाते हैं तो आपको सबसे पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़नी होगी। ऐसा ना हो कि आपको पूरी जानकारी ना मिले और आप गलत पोस्ट अप्लाई कर दें।
- अगर आप आवेदन करते टाइम फीस का भुगतान नहीं करते हैं तो आपका नौकरी के लिए आवेदन अधूरा होगा और आप परीक्षा में नहीं बैठ सकते।
- इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको कोई TA और DA नहीं दिया जाएगा अगर आपको ऐसा लगता है तो परीक्षा देने न जाए।
- आपकी लिखित परीक्षा शायद फरवरी या मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी।
नीचे दिए गए ऑफिशियल लिंक को दबाकर (जो आपकी स्क्रीन पर नीले रंग में है) आप ऑफिशल वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर पाएंगे। वहां पर आपको डिपार्मेंट आफ armed forces की इस नौकरी की पूर जानकारी मिल जाएगी।

Post a Comment