Himachal 1000 Job Recruitment By employment exchange sirmour

1000 युवकों को नौकरी भर्ती में शामिल होकर नौकरी को पाने का मौका सिरमौर में मिला है।

हिमाचल प्रदेश में काफी समय से नौकरी नहीं आई है इसी बीच हिमाचल प्रदेश के बेरोजगारों के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। अगर आप भी हिमाचल प्रदेश में नौकरी करना चाहते हैं तो इस रोजगार मेले में शामिल होकर इस सुनहरे अफसर को ना छोड़ें। आपके पास सिर्फ और सिर्फ आठवीं पास या 10वीं पास होनी चाहिए तब भी आप इस नौकरी के लिए जा सकते हैं। 40 से अधिक कंपनी जो हिमाचल प्रदेश से ही है रोजगार का मौका हिमाचल प्रदेश में ही देने जा रही हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आपकी क्षेत्र की योग्यता के अनुसार आपको 12000 से 50000 तक महीने की सैलरी दी जाएगी।

Where is the job recruitment happening to fill 1000 vacant posts through this job fair

हिमाचल प्रदेश की यह नौकरी भर्ती जिला सिरमौर में आयोजित की जा रही है। यह रोजगार मिलना गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल Kaffota जो की तहसील कमरऊ में स्थित है। यह रोजगार मेला 29 सितंबर 2024 को लगेगा तथा यह सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा और इंटरव्यू 4:00 बजे तक चलता रहेगा। ध्यान रहे यह रोजगार मेला रोजगार कार्यालय सिरमौर द्वारा करवाया जा रहा है।


Himachal Pradesh sirmour employment exchange Job recruitment for 10th pass 12th pass ITI pass degree pass. Interview decide salary 12000 to 50000 per month

Name of recruiter company

इस रोजगार भर्ती में 40 से ज्यादा कंपनियां भाग लेंगे। यह कंपनियां हिमाचल प्रदेश में ही अपना काम करती है। और यह कंपनियां काला आम पांवटा साहिब और बद्दी में अपनी यूनिट चलती है। अपनी कंपनी में खाली पदों को भरने के लिए 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती करने के लिए इंटरव्यू लेने वाली है

Qualification required in HP employment exchange Sirmour Job Recruitment

8th 10th 12th

B.Tech B.Sc M.Sc

I.T.I  Diploma

B.Pharma M.Pharma

जैसा कि मैं पहले बता चुका हूं कि आप की सैलरी 12000 से 50000 तक रहेगी परंतु यह आपका इंटरव्यू और आपकी क्वालिफिकेशन पर निर्भर करता है कि आप कितनी सैलरी लेने योग्य हो।

How to apply employment exchange Sirmour Job Recruitment for Himachal job vacancy

हिमाचल प्रदेश employment exchange Sirmour नोकरी भर्ती में भाग लेने के लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट के अनुसार चलना होगा

  1. EEMIS Portal पर लॉगिन करो फिर अपना रजिस्ट्रेशन करो। ये कुछ नहीं है बस अगर आप रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है तो उसके लिए है। 
  2. अगर आपको पता न चले तो आप रोजगार कार्यालय जाकर पता कर सकते है। आप किसी भी अपने आस पास के कार्यालय जाकर इसके बारे में जानकारी ले सकते है।
  3. अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे है ओर आपसे फीस मांगी जा रही है तो आप गलत वेबसाइट पर हो। क्योंकि रोजगार विभाग फीस नहीं लेता।
  4. अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करे या फिर रोजगार कार्यालय जाकर खुद ही ऑफलाइन तरीके से बनवा ले।
  5. ये बात पहले ही याद रखना कि इंटरव्यू में जाने से पहले रोजगार कार्यालय से संपर्क कर लेना। उनका नंबर नीचे मिल जायेगा। क्योंकि इससे आपको कोई समस्या नहीं आएगी इंटरव्यू में।

Important document required in HP employment Exchange sirmour job recruitment September 2024

  • 10th और 12th सर्टिफिकेट जो सिर्फ आपका नाम उम्र वेरिफिकेशन के काम आएगा।
  • ITI pass 
  • B.Pharma पास
  • M.Pharma पास 
  • Diploma पास 
  • ITI Job Experience 
  • B.Pharma Job Experience
  • M.Pharma Job Experience 
  • Diploma Job Experience
  • हिमाचली बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

HP Sirmour employment Exchange job recruitment salary details as per govt notification

योग्यता (Qualification) न्यूनतम वेतन (Minimum Salary) अधिकतम वेतन (Maximum Salary)
8th Pass ₹11250 ₹50000
10th Pass ₹11250 ₹50000
12th Pass ₹11250 ₹50000
B.Tech/B.Sc/M.Sc ₹11250 ₹50000
I.T.I/B.Pharma/M.Pharma ₹11250 ₹50000
Diploma ₹11250 ₹50000

Contact details of recruiter and hp employment Exchange sirmour

अगर आपको हमारी जानकारी समझ नहीं आई या आपको कोई अन्य समस्या आ रही है तो आप रोजगार कार्यालय से या अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते है। वहां पर आपको सिरमौर की इस भर्ती के बारे में जानकारी मिल जाएगी और आपको बता भी देंगे कि कैसे अप्लाई करना होगा।

  • टेलीफोन का नंबर: 01702-222274
  • मोबाइल का नंबर: 8219663445
  • रोजगार विभाग की वेबसाइट: EEMIS HP

Sirmour employment exchange HP job recruitment September 2024 notification download link