Hamirpur Employment Exchange Job Recruitment Blue star 2024

Hamirpur Employment Exchange Job Recruitment Blue star 2024

Blue Star limited company information 
हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी कंपनी Blue Star में नोकरी भर्ती आई है। आपको शायद आपको मालूम नहीं की ये Blue Star Company सबसे बड़ी कंपनी है हिमाचल प्रदेश की। यह कंपनी हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में स्थित है। जिला सिरमौर के कालाअम्ब वाली कंपनी में आपको नौकरी करने का मौका दिया जाएगा। आपने सुना ही होगा की वाटर कूलर, AC, फ्रीज इत्यादि बनाती है। इस कंपनी में आपके लिए 100 पोस्ट पर इंटरव्यू से सीधी भर्ती आई है। यह नौकरी टेंपरेरी नहीं है यह रेगुलर की नौकरी होगी। आपको एक साल के बाद या फिर दो साल के बाद नौकरी से निकालने की कोई टेंशन नहीं होगी। अगर आपने इस भर्ती के लिए जाना है और आप जानते हैं आपको इस इंटरव्यू से मिल जाए जो आपको नीचे सारी जानकारी देखनी चाहिए।


Total number of Post job recruitment as per job alert

100 post 

Employment Exchange Hamirpur Blue star company recruitment Trade distribution

अब आपको बताते है कि आपके पास कौन सा ITI सर्टिफिकेट चाहिए जिससे आप नोकरी के लिए अप्लाई कर सकते है। नीचे में आपको ट्रेड की लिस्ट देता हूं आपको बस किसी एक ट्रेड का सर्टिफकेट साथ में लेकर जाना है।

पोस्ट का नाम ITI सर्टिफिकेट
Operator Workers Turner
Electrician
Electronics
Motor Mechanic
Pump Operator
Welder

Qualification required and age limit for employment exchange Hamirpur job recruitment 

जैसा कि मैं आपके ऊपर बता चुका हूं कि आपके पास ऊपर दिए गए ट्रेड में से किसी एक में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। अगर आपके पास सर्टिफिकेट नहीं है तो आप इस भर्ती के लिए मत जाओ क्योंकि आईटीआई नहीं की है तो आप को सेलेक्ट नहीं किया जाएगा। और इसी के साथ आपको एक और बात ध्यान देनी होगी कि अगर आपकी उम्र आज 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अगर आप छोटे या बड़े हैं तो आपको नौकरी नहीं दी जाएगी।

Employment exchange Hamirpur Himachal job vacancy Blue Star salary detail 

अगर आप ब्लू स्टार कंपनी में सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपको बहुत ही अच्छी सैलरी दी जाएगी। और आपको हैरानी होगी कि इस कंपनी में यह नौकरी पक्की नौकरी है। आप की सैलरी 18000 रुपए महीना रहेगी। कुछ साल नौकरी करने के बाद कंपनी में ही रेगुलर कर दिया जाएगा और सरकारी नौकरी जैसे सुविधा प्रदान की जाएगी। बस इस नोकरी के लिए आपको बस हमीरपुर emplyment एक्सचेंज जाकर इंटरव्यू देना है।


Blue Star Job Recruitment by employment exchange Himachal district important date regarding interview

आपका इंटरव्यू 2 तारीख को होगा यह इंटरव्यू रोजगार कार्यालय हमीरपुर में होगा। 2 सितंबर को आपको 10:00 बजे तक रोजगार कार्यालय में पहुंच जाना होगा। अगर आप रोजगार कार्यालय में अभी तक रजिस्टर नहीं है तो जल्दी से आज ही रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाले और कल इंटरव्यू के लिए जाए। माफ कीजिए अगर आप रजिस्टर नहीं है तो आप Blue Star Company इंटरव्यू में भाग नहीं ले सकते हैं। क्योंकि आज संडे है आपकी Rojgar Karyalya me रजिस्ट्रेशन नहीं होगी। Employment exchange का एड्रेस अगर आपको पता नहीं है तो गूगल पर देखना या किसी से पूछ लें ताकि आप समय पर पहुंच जाएं।

How to apply employment exchange Hamirpur blue star company job interview

इस नौकरी भर्ती के लिए आपको सिर्फ 2 सितंबर को 10:00 बजे इंटरव्यू के लिए जाना होगा और अपना इंटरव्यू देना होगा। इंटरव्यू देने के लिए आपके पास अपने सारे सर्टिफिकेट होने चाहिए ओरिजिनल भी और उनकी फोटो कॉपी। यह नौकरी आपको इंटरव्यू के परफॉर्मेंस के हिसाब से दी जाएगी इसीलिए आपका वहां पर कोई रिटन टेस्ट नहीं होगा। आपको मैं फिर से बता दो की आप इस भर्ती के लिए ना जाएं अगर आपके पास एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं है तो। क्योंकि सिलेक्शन के बाद आपका रजिस्ट्रेशन नंबर पूछा जाएगा और अगर आपके पास यह नहीं हुआ तो आप ब्लू स्टार कंपनी में नौकरी नहीं कर सकते।

Blue Star company job interview important document required in Hamirpur

जैसे कि मैं आपको पहले भी बताया था कि आपके सारे डॉक्यूमेंट लेकर जाने होंगे परंतु अगर कोई फिर से ब्लू स्टार कंपनी के लिए जा रहा है तो उसके पास नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने चहिए

ITI Certificate

Himachali Bonafide Certificate

Aadhar Card

10th & 12th Certificates

Experience certificate 

Employment exchange card 

अगर आप चाहते हैं कि आप इस भर्ती के लिए चाहे परंतु आपके पास रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं है तो आप ऑनलाइन इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको डायरेक्ट वेबसाईट Himachal Pradesh labour and Employment department में खुद ही रजिस्ट्रेशन कर सकते है। आपको अगर आता होगा तो आप अपने फोन से भी कर सकते Register घर बैठे बैठे।

How can apply Blue Star limited company job recruitment by employment exchange Hamirpur September 2024

इस कंपनी में नौकरी करने के लिए सिर्फ पुरुष लोगों को ही बुलाया गया है। अगर आप महिला है तो यह नौकरी आपके लिए नहीं है। अपनी उम्र और सर्टिफिकेट का ध्यान रखें और इंटरव्यू के लिए चले जाएं। ब्लू स्टार कंपनी बहुत बड़ी कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। यह नौकरी आपको समाज में एक अच्छा विकल्प देगी।
दूसरा अगर आप सोचते होंगे इंटरव्यू में जाने के लिए मुझे कंपनी पैसे देगी तो ऐसा कुछ भी नहीं है। आने जाने के पैसे आपको खुद ले जाने होंगे।
पोस्ट सर्टिफिकेट आयु सीमा सैलेरी
Operator Workers ITI Fitter RAC Welder 18 से 25 18000

कंपनी की जानकारी जहा पर आपको नोकरी मिलेगी

Blue Star Limited 

Village Rampur Jattan 

Nahan Road

Kala-Amb

District Sirmour 

Himachal Pradesh

किसी भी जानकारी के लिए या फिर कोई समस्या होने पर आप इन फोन नंबर पर बात कर सकते हैं  9650074838 01972-222318